Gaurav Sharma, The International Power Lifter Meets Chief Minister Fadnavis

मुख्यमंत्री फडणवीस से मिले अंतर्राट्रीय पावर लिफ्टर गौरव शर्मा ।

पावर लिफ्टिंग में देश का नाम रोशन करने वाले पावर लिफ्टर महंत गौरव शर्मा ने अपने मुम्बई प्रवास के दौरान आज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की।  अगले महीने अमेरिका के लास बेगास में होने जा रहे ओलंपियाड में हिस्सा लेने जा रहे गौरव शर्मा को मुख्यमंत्री ने बधाई दी । गौरव शर्मा के साथ प्रसिद्ध निर्माता वासु भगनानी के अनुज खेमचंद भगनानी भी थे । आपको बता दें कि दिल्ली के चांदनी चौक के प्राचीन नरसिंह हनुमान मंदिर के महंत गौरव शर्मा ने हाल ही में जर्मनी में हुए यूरोपियन पॉवरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक हासिल किए।

इस चैंपियनशिप में उन्होंने 242 किलो वजन उठाकर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। अब वे सितंबर में अमेरिका में लॉस वेगास में होने वाले ओलंपियाड में पावर लिफ्टिंग की तैयारी में जुटे हुए हैं। गौरव शर्मा ने कॉमनवेल्थ, एशिया व व‌र्ल्ड यूरोपियन समेत अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में 12 से अधिक पदक हासिल किए , जिसमें आठ स्वर्ण पदक हैं। गौरव का मुश्किलों से लड़ने का जज्बा उन्हें असाधारण बनाता है। वर्ष 2011 में एक सड़क दुर्घटना में उसी पैर में चोट आई, जिसमें बचपन में गिरने से चोट आई थी। फिर पैर का आपरेशन हुआ। इसके बावजूद गौरव के पॉवरलिफ्टर का स्वर्णिम सफर जारी है। इसके पहले उन्होंने वर्ष 2007 में न्यूजीलैंड में आयोजित कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में चार गोल्ड पदक जीते।

—-Akhlesh Singh (PRO)

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta