Dr. Atlanta Kaashhyap Honoured With Best Astrologer Award At Dadasaheb Phalke Icon Award 2019 In Mumbai

दादासाहब फाल्के आइकन अवार्ड 2019 में डॉ Atlanta Kaashhyap को मिला Best Astrologer का अवार्ड

सटीक भविष्‍यवाणी के लिए प्रसिद्ध एस्‍ट्रोलॉजर Dr. Atlanta Kaashhyap को Dada Saheb Phalke आइकन अवार्ड 2019 अवार्ड समारोह में Best Astrologer के रूप में सम्मानित किया गया। उनको यह अवार्ड ज्‍योतिष विद्या और सटीक भविष्‍यवाणी के लिए दिया गया। बांद्रा (मुंबई) में रंग शारदा ऑडिटोरियम में आयोजित इस अवार्ड समारोह Dr. Atlanta को खास तौर पर यह अवार्ड दिया गया, जिसके बाद उन्‍होंने खुशी का इजहार करते हुए अवार्ड समारोह के को-फाउंडर और ऑर्गनाइजर कल्‍याणजी जाना और स्‍नेहा गगोई का आभार जताया। उन्‍होंने कहा कि यह अवार्ड मेरे लिए एक बड़ा सम्मान है और इसके लिए मैं सबकी शुक्रगुजार हूं।

 

आपको बता दें कि Atlanta Kaashhyap को अभी हाल ही में बैंगलोर के होटल Lalith Ashoka में आयोजित एक फैशन शो के दौरान Best Dress Designer 2018        अवार्ड मिला था। इस फैशन शो में देशभर से कई मॉडल और डिजाइनर ने भाग लिया था, जिसमें Atlanta के कलेक्‍शन को खूब सराहा गया था। Dr. Atlanta Kaashhyap के बारे में कहा जाता है कि उनके द्वारा की गई भविष्‍यवाणियां अक्सर सच साबित हुई हैं। वे एस्‍ट्रोलॉजर तो है ही, साथ ही बहुत खूबसूरत, यंग और स्‍ट्रंग पर्सनालिटी वाली बेबाक महिला हैं। ज्‍योतिष विद्या में माहिर अटलांटा अब तक संजय दत्त, Salman Khan की फिल्‍म ‘रेस 3’ व सलमान का जेल प्रकरण, 2012 महाविनाश, Amazon Fire, world Cup Cricket 20/20 राहुल गांधी व नरेंद्र मोदी के अलावा Karnatak विधान सभा चुनाव के नतीजों को लेकर भी भविष्‍यवाणी कर चुकी हैं और इनकी भविष्‍यवाणी कभी गलत साबित नहीं हुई है।

————Fame media

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta