धारावी में रोट्री क्लब, रत्नानिधि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दिव्यांगों के लिए फ्री कोविड टीकाकरण कैम्प का आयोजन
कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीका लगवाना बहुत जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिक्षा मंत्री, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3141, रोट्री क्लब ऑफ बॉम्बे क्वीन सिटी और रोट्री क्लब ऑफ बॉम्बे वर्ली और रत्ना निधि चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में 22 अगस्त को रक्षाबंधन के अवसर पर मुम्बई के धारावी (90 फिट रोड) पर एक दिवसीय नि:शुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह मुफ्त वैक्सीनेशन कैम्प दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर्स के लिए आयोजित किया गया था जहां शिविर में 200 लोगों को टीका लगाया गया।
इस महत्वपूर्ण कैम्प का उद्घाटन शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ और रोटरी इंटरनेशनल 3141 के गवर्नर श्री राजेन्द्र अग्रवाल
के हाथों हुआ।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3141 के गवर्नर ऐड डॉ. हरजीत एस आनंद ने बताया कि इस कोविड काल में जरूरतमंदों को मुफ्त टीकाकरण उपलब्ध करवाना एक बेहतर पहल है और वह भी धारावी जैसे इलाके में, जिसे एशिया की सबसे बड़ी झोंपड़पट्टी कहा जाता है।
रोट्री क्लब ऑफ बॉम्बे क्वीन सिटी के अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने कहा कि यह समय की आवश्यकता है कि लोग महामारी से बचाव के लिए टीका लगवा लें।
शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने इस व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि अन्य संस्थाओं को भी इस तरह की प्रेरणा लेनी चाहिए।
Recent Comments