वायरल हुआ समर सिंह और पाखी हेगड़े का होली सांग ‘28% जीएसटी कटेला’, मिले लाखों व्यूज

भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह और बिहार की धड़कन लकी स्टार पाखी हेगड़े एक साथ होली से पहले ही होली का हुड़दंड मचाकर तहलका मचा दिया है। टेक मी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ होली सांग ‘28% जीएसटी कटेला’ रिलीज होते ही वायरल हो गया है। इस गाने को लाखों की तादाद यूट्यूब पर व्यूज मिल चुके हैं। इसे काफी लाईक और कमेंट्स भी मिले हैं। इस गाने में पाखी हेगड़े और समर सिंह देवर-भाभी के रोल में होली की मस्ती में डूबे नजर आ रहे हैं। होली के हुड़दंड सराबोर यह होली सांग मनोरंजन से भरपूर है। इन गाने पाखी हेगड़े अपनी मोहक अदा से लोगों को हैरान कर रही है।

बता दें कि इसके पहले पाखी हेगड़े ने समर सिंह के साथ सुपरहिट गाना ‘कमरिया आटोमेटिक लेफ्ट राइट’ में खूब धमाल मचाया था। अब फिर से समर सिंह और पाखी हेगड़े की केमेस्ट्री होली धमाका सांग ‘28% जीएसटी कटेला’ में दर्शकों को खूब पसंद भी आ रही है। इस गाने को समर सिंह और पॉपुलर सिंगर शिल्पी राज ने गाया है। इस गाने को गीतकार छोटन मनीष ने लिखा है। जबकि मधुर संगीत से इस गीत को संगीतकार रौशन सिंह ने सजाया है। इस गाने के निर्माता सोमित जेना हैं। संकल्पना समर मोदी का है। वीडियो निर्देशक आशीष सत्यार्थी, कैमरामैन संतोष यादव और सरोज हैं। एडीटर पप्पू वर्मा एवं रवि यादव, कोरियोग्राफर अनुज मौर्य हैं। डीआई रोहित सिंह, टीटीएफ प्रोडक्शन, को-प्रोडक्शन लक्स एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, प्रोडक्शन डिज़ाइन एसके आनंद यादव ने किया है। रिकॉर्डिंग स्टूडियो एसएस रिकॉर्ड्स भोजपुरी है।

इस गाने को लेकर पाखी हेगड़े ने कहा कि ‘यह सांग मेरे दिल के बहुत करीब है। इस गाने में देसी स्टार समर सिंह के साथ काम करके एक बार फिर बहुत अच्छा लगा। हमारी केमिस्ट्री दर्शकों को बहुत अच्छी लग रही है। मेरा सुपर हिट गाना ‘कमरिया आटोमेटिक लेफ्ट राइट’ को जिस तरह अपना प्यार मिला था, वैसे मेरे इस गीत को भी ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसके लिए मैं सभी को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं।’

वायरल हुआ समर सिंह और पाखी हेगड़े का होली सांग ‘28% जीएसटी कटेला’, मिले लाखों व्यूज

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta