गायक नीरज तिवारी लाए दिव्यांग बच्चों के चेहरे पे मुस्कान
गरीब बच्चो को कुछ कर गुजरने का हौसला बख्शा नीरज तिवारी ने
नीरज तिवारी को लोग बेसिकली गायक के रूप में जानते हैं, मगर वह अभिनय भी करते हैं और उनका दिल एक कलाकार का दिल है जिसमें जज्बात भरे हुए हैं। दूसरों का दर्द उन्हें अपना दर्द महसूस होता है और जरूरतमंदो को हंसाना और गरीबों के चेहरे पे खुशी लाना वह अपनी ज़िंदगी का मकसद मानते हैं।
फतेहपुर के गायक और कलाकार नीरज तिवारी वैसे रहते तो मायानगरी मुंबई में हैं मगर वह होली और दिवाली अपने शहर और जिले में ही मनाते है। दीपों के पर्व दीवाली के अवसर पर वह फतेहपुर गए थे और उन्होंने वहां निहाल जी के द्वारा एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप में पढ़ रहे दिव्यांग मूक बधिर नेत्री बच्चों को टिफिन बॉक्स लड्डू समोसा और दिवाली का तोहफा दिया। इससे उन बच्चो के चेहरे पे मुस्कान खिल गई लेकिन नीरज तिवारी के लिए भी यह कार्य अपने दिल को एक इत्मीनान पहुंचाने वाला काम था। उन्होंने यहां सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उन्होंने ऐसे बच्चो की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप तमाम बच्चे अपने आप में स्पेशल हो। दुनिया का हर बच्चा या हर व्यक्ति खास होता है, उसके पास अवश्य ही कुछ ऐसा हुनर ऐसी प्रतिभा होती है जो उसे दूसरों से अलग बनाती है। इसलिए कभी अपनी एक खामी को अपनी शख्सियत की कमजोरी ना समझें बल्कि उसे ही अपनी प्रेरणा बनाकर जीवन और दुनिया में आगे बढ़ने का संकल्प लें तो कुछ भी असम्भव नहीं है। दुनिया भर में बहुत सी ऐसी मिसालें मिल जाएंगी जिन लोगों ने अपने अंदर मौजूद कुछ शारीरिक खामियों के बावजूद कुछ बड़ा कारनामा अंजाम दिया है।
हम नीरज तिवारी की इस सकारात्मक सोच को सलाम करते हैं, जिनसे बहुत से लोग प्रेरणा ले सकते हैं।
Recent Comments