स्टोरीडेक की ओटीटी मूवी शुगर फ्री गर्ल्स हुई स्ट्रीम

अगर आप भी ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखने का शौक रखते हैंतो आॅनलाइन मूवी स्ट्रीम हो रही है जिसकानाम है शुगर फ्री गर्ल्सजो आपका भरपूर एंटरटेन करेंगी। यह मूवी को आप ओटीटी प्लेटफार्म स्टोरीडेक पर देख सकते हैं। क्राइम थिलर के तौर पर दिग्गज अभिनेता राजू खेर  की अपनी इस  मूवी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस मूवी शुगर फ्री गर्ल्स को  फेमस ओटीटी प्लटफार्म स्टोरीडेक पर स्ट्रीम किया गया है।

सोशल मीडिया अकाउंट पर क्रिप्टिक पोस्ट  और उसके बाद ब्रेकअप की खबरों का ताना बाना बुनती फिल्म सुगर फ्री गर्ल आपको एक ऐसी दुनिया की ओर ले जाती है जहां बात फ्रेंडली  भी है और एक ऐसे सस्पेंश की जिसकी परतें खुलेंगी तो चौकना लाजमी है। कहते हैं काम ही पूजा है और अपने काम को पूजा समझनेवाली निर्माता पल्लवी आनंद गुप्ता के डेडिकेशन को देख लोग उनके कायल हो गए हैं।  उनके वर्कआउट की बात करेंतो वे बतौर निर्माता स्टोरीडेक के लिए लेकर आई हैं अपनी नई फिल्म शुगर फ्री गर्ल्स जिसको रिलिज से पहले मीडिया को अंधेरी के एक प्रिव्यु थियेटर में दिखाया गया।

पल्लवी आनंद गुप्ता  के काम के प्रति समर्पण को देख  प्रिव्यु  में पहुंचे लोग इंप्रेस हो गए। जाने माने निर्देशक कवल शर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित तथा बोर्डेन भंगा एवं  विनायक कोंडे द्वारा निर्मित इस फिल्म में अभिनेता राजू खेर जहां मुख्य खलनायक की भुमिका में हैं वहींदीपक केजरीवाल ,राजू श्रेष्ठ, शेनाज सेहर , डॉली चावला,नेहा पारीक,अर्लिन उपासना,पोईटर पामुला,नेहा पोखर,ेअंकिता,संदीप वर्मा,जेडी शर्मा,मिलिंद जोशी,राज सुरंग,नरेश अशिजा,सूरी टाक और रशियन मॉडल तमारा,ओकसाना,प्रनिति हित्ते, विजय और सजीव खन्ना।

इस फिल्म के डीओपी पंकज कच्छावा, योगेश अंधारे और मोहित,संगीत बोर्डेन भंगा,एक्शन डायरेक्टर महमूद खान,कॉस्ट्यूम डिजाइनर रेनू पिठवा और  कला निदेशक दिलीप पिठवा हैं।  पोस्ट प्रोडक्शन सुमित स्टूडियो,एडिटर पंकज सपकाले और कोरियोग्राफर कमल नाथ हैं।

स्टोरीडेक की ओटीटी मूवी शुगर फ्री गर्ल्स हुई स्ट्रीम

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta