Rapper Hiteshwar’s New Song For The Labours Went Viral

मज़दूर के लिए रैपर हितेश्वर का नया सोंग हुआ वायरल।

सारी दुनिया और अपने देश मेे भी करोना महामारी का प्रकोप जारी है, लेकिन ऐसे में कलाकार गीत संगीत के जरिए भी लोगों का हौसला बढ़ा रहे हैं। मशहूर रैपर हितेश्वर ने हाल ही में  मज़दूर भाई के लिए रैप सॉन्ग रिलीज़ किया है। करोना है एक महामारी बीमारी के नाम से रैपर हितेश्वर ने इसमें प्रभावी ढंग से रैप किया है। करोना करोना वाह रे करोना जैसे शब्दों के साथ हितेश्वर ने बतौर रैपर अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया है।

आपको बता दें कि हितेश्वर का भोजपुरी रैप  सांग ‘माई की गोद में” काफी हिट हुआ था, जिसके बाद गीत “बिहार के बानी” भी  रिलीज़ हुआ जिसे लोगों ने बेहद सराहा था और उनका नया अंदाज श्रोताओं और दर्शकों के दिलों पर असर कर गया था।

करोना महामारी पर अपने नए गाने को गाया इसके बाद अब मज़दूर भाई के लिए अलग अंदाज़ रैप सांग गया ।  इस गाने को उन्होंने ही लिखा भी है.माई की गोद में नामक अपने गाने को अपनी माँ को समर्पित करनेवाले हितेश्वर ने “बिहार के बानी” को बिहार के सभी युवाओं को डेडिकेट किया था। हितेश्वर को हालही में बिहार के बानी रैप सांग्स के लिए अवार्ड  मिला है।

    

रैप सॉन्ग के द्वारा हितेश्वर गीत संगीत के क्षेत्र में कुछ अलग सा लेकर आ रहे है। कई नए तरह के कांसेप्ट पर वर्क आउट कर रहे हितेश्वर जल्द कई और प्रोजक्ट्स भी अपने फैन्स के लिए लेकर आने वाले हैं.

करोना, लॉक डॉउन और देश दुनिया के बदले हालात पर हितेश्वर का यह रैप सोंग श्रोताओं और दर्शकों को जरूर सुनना देखना चाहिए।


Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta