बेरोजगारी की समस्या पर एक बेहतरीन तेलगु फ़िल्म है “विश्वक”, Zee5 पर ज़रूर देखें

आज युवाओं में बेरोजगारी को लेकर बड़ी चिंता है और मजबूरीवश उन्हें देश छोड़कर विदेशों में नौकरी के लिए जाना जाता है। इसी ज्वलंत विषय पर निर्माता थतीकोंडा आनंदम बाला कृष्ण ने एक तेलगु फ़िल्म “विश्वक” बनाई है जो ज़ी5 पर रिलीज हुई है और इसे दर्शकों द्वारा खूब देखा जा रहा है।

नए नए विचार रखने वाला एक ग्रेजुएट युवा विश्वक अपना एक व्यवसाय शुरू करना चाहता है और अपने गांव में ही बसना चाहता है। हालांकि, उसके पिता और निवेशक उसे विदेश शिफ्ट होने की सलाह देते हैं। ऐसी सिचुएशन में वह नवजवान क्या करता है? यह फ़िल्म इसी बारे में है।

फ़िल्म की कहानी कुछ यूं है कि विश्वक एक मध्यम वर्गीय परिवार का लड़का है। उसके माता-पिता उसे समाज में अपनी प्रतिष्ठा के लिए और बेहतर काम करने के लिए विदेश भेजना चाहते हैं। लड़का विदेश नहीं जाना चाहता क्योंकि उसकी गर्लफ्रेंड और दोस्तों के द्वारा उसे ताने सुनने को मिले हैं कि आर्थिक तंगी के कारण वह विदेश जाने वाला है। लेकिन आखिरकार वह अपने माता-पिता के दबाव के कारण विदेश जाने का फैसला करता है।

एक दिन, विदाई पार्टी में उसका एक दोस्त रघु उसे प्रेरित करता है कि दूसरे देशों में काम करने से बेहतर होगा कि वह भारत में ही बस जाए और उसी निवेश करने के पैसे के साथ भारत मे कुछ शुरू करे। विश्वक अपनी राय बदल लेता है और भारत में ही रहना चाहता है. विश्वा के पिता

उसके फैसले को स्वीकार नहीं करते लेकिन वह अपने पिता को चुनौती देता है कि वह भारत में अपना काम साबित कर के दिखाएगा। वह एक स्टार्टअप कंपनी स्थापित करता है और निवेशकों को ढूंढना शुरू करता है। अब आगे क्या होता है इसके लिए आपको फ़िल्म देखनी होगी।

यह जबरदस्त तेलगु फ़िल्म विश्वक ज़ी5 पर उपलब्ध है। आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पूरी फिल्म का आनंद ले सकते हैं।

लिंकhttps://www.zee5.com/movies/details/vishwak/0-0-1z5368132

बता दें कि गोल्डन डक प्रोडक्शन के बैनर तले बनी तेलगु फ़िल्म विश्वक के निर्देशक वेणु मुल्कला, डीओपी प्रदीप देव, संगीतकार सत्या सागर पोलम, एडिटर के विश्वनाथ हैं। यह फ़िल्म युवाओं से जुड़ी कई समस्याओं को दर्शाती है जैसे बेरोजगारी, बेकारी, तनाव, संघर्ष, डिप्रेशन इत्यादि। इस फ़िल्म में एक बेहतरीन सन्देश यह है कि कैसे हम बेरोजगारी और विदेश में नौकरी करने की परेशानियों का समाधान निकाल सकते हैं।

   

बेरोजगारी की समस्या पर एक बेहतरीन तेलगु फ़िल्म है “विश्वक”, Zee5 पर ज़रूर देखें

Recent Posts

Recent Comments

    Archives

    Categories

    Meta